हाजीपुर, जुलाई 12 -- पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के डेढुआ पंचायत में मृतक पीआरएस के परिजन से राजद विधान परिषद,पूर्व विधायक ने मुलाकात किया। परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र डेढुआ पंचायत निवासी एवं रोजगार सेवक मो. मोहम्मद मुमताज को मुजफ्फरपुर में 07 जुलाई कर रात में अपराधियों ने गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर दिया था। जिसको लेकर शुक्रवार राजद विधान परिषद एवं पूर्व विधायक ने मुलाकत किया। मौके पर विधान पार्षद कारिक शोएब पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी पूर्व विधायक लाल बाबू राम, युवा राजद के प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सेल प्रोफेसर राजमणि, प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अंसारी पूर्व जिला परिषद तारक चौधरी ने परिजनों से मुलाकात किया। पातेपुर फोटो -02...