लखीमपुरखीरी, मई 23 -- बम्हनपुर। बुधवार सुबह आई तेज आंधी में ईंटों की दीवार गिरने से दबकर मरने वाले पतिया गांव के 45 वर्षीय जसपाल सिंह और उनकी दस साल की बेटी रमनदीप कौर की मौत पर सपा के राष्ट्रीय सचिव आरएस कुशवाहा ने उनके घर जाकर शोक जताया। हादसे में जसपाल सिंह की पत्नी सर्वजीत कौर और बेटा गुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज लखीमपुर में चल रहा है। गुरुवार को जसपाल सिंह के घर पहुंचे पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा ने घर के लोगों से मुलाकात कर उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेंद्र यादव भंडारी, उमाशंकर, विकास, दिवाकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...