चित्रकूट, नवम्बर 25 -- चित्रकूट, संवाददाता। कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43.13 करोड़ के घोटाले में शामिल नामजद आरोपित पेंशनरों और दलालों को कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। अब तक करीब एक दर्जन घोटालेबाजों की जमानत अर्जियां सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी है। मंगलवार को मृतक पिता के खाते में लगातार छह साल से भुगतान ले रहे बेटे की अग्रिम जमानत सत्र न्यायालय ने खारिज कर दी है। भौंरी कस्बा निवासी पेंशनर अंबिका प्रसाद पांडेय का बेटा अजय पांडेय घोटाले में नामजद आरोपित है। एसआईटी ने छानबीन के दौरान पाया था कि पेंशनर अंबिका पांडेय की बीते 10 जून 2019 को मौत हो चुकी है। लेकिन उनके बेटे अजय पांडेय ने कोषागार में पेंशनर पिता की मौत की जानकारी नहीं दी। पिता की मौत के बाद अजय ने विभागीय कर्मियों व दलालों की मिलीभगत से 18 जन...