गाजीपुर, फरवरी 19 -- कठवामोड़। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुसुंडी में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो मृतक महिला परिवारों के उत्तराधिकारियों को दो-दो लाख का चेक दिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसका प्रीमियम एक साल भरने पर किसी भी तरह की मौत से उसके उत्तराधिकारी को रुपए दो लाख दिया जाता है। ग्राम बौरी निवासी मृतक गुलैची देवी के पुत्र राहुल कुमार और ग्राम अब्बास पुर नोनहरा निवासी मृतक मुन्नी देवी के पुत्र छोटू को क्षेत्रिय प्रबंधक संजय कुमार चौधरी, मुख्य प्रबंधक रंजना सिंह, सुसुंडी के प्रबंधक तहसील कुमार, कैश ऑफीसर दीपक, फील्ड ऑफीसर चंद्रशेखर, नीतीश ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ इन पात्रों को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...