पूर्णिया, मई 10 -- बड़हरा कोठी। बड़हरा प्रखंड के दिवराधनी पंचायत के दिवरा बाजार से बारात जाने के क्रम में दुर्घटना में आठ लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाते हुए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। उन्होंने बताया कि सरकार अविलंब पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ देगी। सड़क पर मक्का रखने वाले लोगों को जागरूक करने की अपील की। कहा कि हम आप सबों के साथ हैं। मौके पर सोना पासवान, साहिल सौरभ यादव, कौशल यादव, त्रिभुवन कुमार यादव, आलोक कुमार मंडल, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...