किशनगंज, नवम्बर 10 -- किशनगंज। संवाददाता सुखानी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक विजय पासवान की मौत के बाद शनिवार को डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार की मौजूदगी में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन में डीएम,एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक अवर निरीक्षक विजय पासवान को जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान , सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी।सभी गमगीन माहौल में साथी पुलिस कर्मी को विदाई दे रहे थे।मौके पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया।इसके बाद मृतक दारोगा विजय पासवान के शवं को पुलिस अभिरक्षा में सम्मान के साथ भागलपुर स्थित पैतृक आवास भेज दिया गया। डीएम विशाल राज ने कहा कि घटना काफी दुखद है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।एसपी सागर कुमार ने संवेदना व्यक्...