चंदौली, नवम्बर 22 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी निवासी दवा विक्रेता की बीते मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी के बाद शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। वहां उन्होंने मृतक दवा विक्रेता रोहिताश उर्फ रोमी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर दुख जताया और ढांढस बंधाया। कहा कि संकट की इस घड़ी में पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। मृतक के भाई सिद्धार्थ और उनके बेटे से कहा कि हम सभी पार्टी के लोग आपके साथ हैं। परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। जंगलराज में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आरोप लगाया कि भाजपा की संरक्षणवादी राजनीति से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। लूट, अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं ...