गौरीगंज, जून 12 -- संग्रामपुर। बीते बुधवार की सुबह सोलर पैनल से झटका मशीन की ड्राई बैटरी चार्ज करते समय बैटरी फटने से हुई सेवानिवृत्त फौजी व उसकी पत्नी की मौत के मामले में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। घटना की सूचना पर छुट्टी लेकर घर आए मृत दम्पत्ति के फौजी पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर विस्फोटक फेंककर माता-पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू की है। बुधवार की सुबह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में सोलर पैनल से झटका मशीन की ड्राई बैटरी चार्ज करते समय बैटरी में हुए विस्फोट से सेवानिवृत्त फौजी 62 वर्षीय नवरंग सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी 60 वर्षीय अनुसुइया की इलाज के दौरान एम्स रायबरेली में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने फील्ड यूनिट...