कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा। वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो निवासी टुनटुन पांडेय की हत्या मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार की शाम मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और मामले में न्याय दिलाने का भरोसा जताया। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से बात करेंगी और जल्द से जल्द जांच पूरी कर हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेंगी। इस मौके पर मृतक की मां मनोरमा देवी, बड़े भाई रंजीत पांडेय, विपिन पांडेय, धीरज पांडेय, प्रीतम पांडेय, प्रभाकर पांडेय, सोनू राय, प्रेमजीत राय, उमाकांत पांडेय, मदन पांडेय, मनीष पांडेय, राजन पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी...