पलामू, जुलाई 13 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला बल के जवान रामशंकर पांडेय का शव गांव शनिवार की शाम में गांव पहुंचा। परिजनों व रिश्तेदारों के विलाप से पूरा गांव गमगीन हो गया है। विश्रामपुर थाने के टोना गांव निवासी सह हजारीबाग पुलिस बल के जवान रामशंकर पांडेय की दर्दनाक मौत शुक्रवार की देर रात में सड़क दुर्घटना में मांडू के बलसगरा मोड़ पर हो गयी थी। मृतक जवान चरही थाना में पदस्थापित थे। परिजनों ने बताया कि रामशंकर तीन भाइयों में दूसरे थे। 50 वर्षीय बड़े भाई रामसेवक पांडेय की हत्या धारदार हथियार से 20 अप्रैल 2023 को कर दी गयी थी। घर से एक किलोमीटर की दूरी पर एक गढ्ढे से पुलिस ने शव बरामद किया था। सबसे छोटा भाई रामाकांत पांडेय प्रवासी मजदूर हैं। मृतक की सबसे 17 वर्षीया बड़ी बच्ची रिया कुमारी मेदिनीनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है जबकि करीब...