सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- सोमवार को स्कूल वाहन हादसे में मासूम छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थाने तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा देने एवं स्कूलों की अनियमितताओं को लेकर जांच की मांग की है। दरअसल, गांव कासमपुर निवासी सात वर्षीय हार्दिक की स्कूल वाहन पलटने से हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने भाजपा नेता व पूर्व प्रधान अनिल राणा और भाकियू तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र राणा के नेतृत्व में मिर्जापुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को डीएम के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने अवैध स्कूलों, बिना मान्यता के चल रही कक्षाओं और डग्गामार वाहनों की जांच की मांग की। साथ ही मृतक छात्र के परिजन को मुआवजा देने की भी बात रखी गई। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस ने तीन आरोपियों में दो को छोड़ दिया बल्कि एक का चालान कर जेल भेज दिया। उन्...