बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एम कॉम छात्र कर्तव्य पटेल की डीएम रोड पर पवन बैंक्वेट लॉन के समीप गोली मारकर हत्या के मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 24 जून को बदायूं पहुंचेगा। यह प्रतिनिधिमंडल मृतक छात्र के परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी जुटाएगा और फिर अपनी रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय को सौंपेगा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों सहित कुल दस सदस्य शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष आशीष यादव, सांसद आदित्य यादव, आंवला सांसद नीरज मौर्य, विधायक संदीप सिंह पटेल, विधायक हिमांशु यादव, विधायक बृजेश यादव, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व मं...