बागपत, अगस्त 25 -- चार दिन पूर्व नगर की कोताना रोड पर एक एमबीबीएच चिकित्सक का शव मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। सोमवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल चिकित्सक के घर पहुंचा, जहां पर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। नगर की किदवई नगर कालोनी के रहने वाले डॉ. परवेज दिल्ली के लोकनाय जयप्रकाश अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। चार दिन पूर्व उनका शव नगर की कोताना रोड पर राजवाहे की पटरी पर मिला था। परिजनो ने हत्या की आशंका जाहिर की है। चिकित्सक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर डॉ. परवेज की संदिग्ध मौत की खबर को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल संवेदना प्रकट करने हेतु उनके परिजनों से मिला। प्रतिनिधि मंडल में पूर...