नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को बहुमंजिला आवासीय इमारत के ढह जाने के चलते 11 लोगों की मौत और 11 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार से मुआवजे की मांग की है। विपक्षी दल आप ने मृतकों के लिए 10-10 लाख और घायलों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। आप नेता आदिल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना में 11 लोग मृत और 11 लोग घायल पाए गए हैं। अभी भी पांच से छह लोग गंभीर अवस्था में घायल हैं। हम इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं और मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। आदिल खान ने कहा कि बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के मुआवजे की घोषणा...