फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- नगला बीच। नारखी ब्लाक एक मृतक को मनरेगा के कार्यों में जिंदा दर्शाकर काम करने के लिए उपस्थिति पंजिका में काम करते हुए दिखा दिया है। पूरा मामला जब लोगों के बीच आया तो चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि मामले को लेकर अभी अधिकारियों द्वारा कोई जांच की बात नहीं कही गई है। मामला फिरोजाबाद की नारखी ब्लाक से जुड़ा है। यहां पर ग्राम पंचायत ओखरा में मनरेगा से काम चल रहा है। ओखरा निवासी राजाराम की करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद भी मनरेगा के कार्य में उसकी दो नवम्बर को अचानक उपस्थिति लगा दी गई। मृतक को मनरेगा में काम में दर्शाने का मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों ने कहा कि मृतक से भी हाजिरी लगवाकर काम कराया जा रहा है। मामले में ओखरा की ग्राम प्रधान राजनदेवी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

हिंदी...