संतकबीरनगर, अप्रैल 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव में स्थित एक मृतक दलित की कीमती भूमि का कूटरचित तरीके से बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की 20 वर्ष पहले ही मौत चुकी है। ऐसा आरोप मृतक के नाती ने भूमि का साक्ष्य दिखाते हुए लगाया है। साथ ही उसने दलित जाति को निषाद बनाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम समेत विभिन्न अधिकारियों से की है। बनकसिया गांव निवासी लालभवन पुत्र मेवा ने बताया कि उनके बाबा यमुना पुत्र निरहू की 20 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। वह जाति के दलित हैं। बाबा के नाम से बनकसिया गांव में सड़क के किनारे गाटा संख्या 105, रकबा 39 एअर स्थित है। जिसमें छह सह-खातेदार हैं। परिवार के सभी लोग बाहर रहकर जीवकोपार्जन करते हैं। भूमि के बारे में जानक...