गंगापार, दिसम्बर 21 -- इलाके में एक व्यक्ति के मरने के बाद उसका फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी वसीयत के जरिए सारी सम्पत्ति अपने नाम करा ली गई। शिकायत पर जांच के पश्चात ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के बसदेया बरईपुर निवासी मीना कुमारी पुत्री राम अभिलाष का कहना है कि उनके पिता राम अभिलाष की 24 अक्तूबर 2022 को मृत्यु हो गई। मीना कुमारी का आरोप है कि उसके पडोसी ने पिता के मरने के एक माह बाद फर्जी कूटरचित, दस्तावेज तैयार कर चल अचल सम्पत्ति का अपने नाम वसीयत करा लिया। मीना कुमारी का आरोप है कि जब उसे पता चला तो उसने इसकी शिकायत तहसील दिवस में की। जिसकी जांच ग्राम विकास अधिकारी जिया कुशवाहा ने की तो मीना कुमारी की बात सही साबित हुई। जिसपर ग्राम विकास अधिकारी जिया कुशवाहा ने मऊआइमा थाने में धर्में...