मुंगेर, मार्च 3 -- पेज वन की साइड स्टोरी साइड स्टोरी मृतक कैलाश परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, शादी की चल रही थी बात हवेली खड़गपुर/टेटियाबंबर, एक संवाददाता। रविवार की देर शाम गंगटा मोड़ के पास ट्रक के धक्के से जमघट निवासी स्व. लक्ष्मी यादव का पुत्र कैलाश कुमार की मौत के बाद परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन है। ग्रामीण भी इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश हैदराबाद में एक होटल में मैनेजर पद पर कार्यरत था। हाल में ही वह हैदराबाद से अपने घर जमघट आया था। मृतक कैलाश की शादी की बात चल रही थी। ग्रामीण बताते हैं कि इसी वर्ष शादी होने वाली थी। वह घर का इकलौता सदस्य था जो परिवार के भरण पोषण में योगदान निभाता था। ग्रामीण बताते है कि कैलाश काफी मिलनसार था। मृतक के पिता लक्ष्मी प्रसाद यादव की लगभग 22 वर्ष पूर्व ही मौत हो ग...