पाकुड़, जुलाई 17 -- महेशपुर, एसं। थाना क्षेत्र के हाट पोखरिया बाईपास सड़क में बीते मंगलवार को तेज रफ्तार हाइवा चालक ने बाइक चालक पचईबेड़ा गांव के रसीटोला निवासी रंजीत मुर्मू को धक्का मारने से उसकी मौत हो गयी है। उक्त मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई बनेश्वर मुर्मू ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर हाइवा के चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से हाइवा चलते हुए धक्का मारना तथा मृत्यु हो जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। आवेदन देकर कहा है कि उसका छोटा भाई रंजीत मुर्मू धान रोपाई के लिए भाड़ा का ट्रैक्टर खोजने हाट पोखरिया गया था। हाट पोखरिया बाइपास रोड पर अपना मोटरसाइकिल संख्या जेएच 16 ए 3110 को साइड में खड़ा कर मोबाइल में किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान शहरग्राम की और से आ रही हाइवा संख्या जेएच 04 एबी 1406 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी च...