बरेली, मई 4 -- मीरगंज/ फतेहगंज पश्चिमी। धंतिया गांव निवासी युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवक के भाई लालाराम ने गांव के झोलाछाप समीर खां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लालाराम का आरोप है पेट में दर्द होने पर उनका भाई राजेश कुमार समीर खान की दुकान पर दवा लेने गया था। उसने गलत दवा दे दी। दवा रिएक्शन करने से राजेश कुमार मरणासन्न हो गया। वह भाई को लेकर बाइक से बरेली में मिनी बाईपास पर स्थित निजी अस्पताल ले गया। अस्पताल में चिकित्सक ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। इस बीच उनके भाई का मोबाइल भी आरोपी ले लिया है। लालाराम ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की गलत दवा देकर हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...