भदोही, जून 2 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के चेरापुर सारीपुर गांव निवासी विशाल उर्फ राजा दूबे ने दादा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि मेरे 44 वर्षीय पिता तनंजय दूबे की दादा द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या का केस दर्ज कर औराई पुलिस जांच में जुट गई है। बताया कि एक दिन पूर्व 44 वर्षीय तनंजय दूबे की गोली लगने से वाराणसी स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई थी। पूर्व प्रधान दादा पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपित को पूर्व में ही हिरासत में ले ली है। बताया कि पूर्व प्रधान कैलाशनाथ दूबे का बेटे तनंजय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पिता ने लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी थी। इससे तनंजय दूबे गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज वाराणसी स्थित एक अस्पताल में चल रहा था ...