बदायूं, सितम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव वैन की पुलिया पर 22 अगस्त की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी। जिसमें गांव सिरासौल निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी। मंगलवार को मृतक के पिता ने दूसरी बाइक चालक के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी निवासी इब्राहिम ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को उनका पुत्र युसुफ अपनी पत्नी गुड़िया व बेटी अलीसा को बाइक से लेकर किसी काम को बिल्सी आया था। काम निपटाने के बाद वह वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान वैन गांव की पुलिया के पास पहुंचते ही सामने से आ रही दूसरी बाइक के चालक ने गलत दिशा में आकर उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे संतुलन बिगडने पर उसकी बाइक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में युसूफ समेत उसकी पत्नी गुड़िया व बेटी अलीशा गंभीर ...