हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- राठ। ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक के पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिकासी थानाक्षेत्र के बंगरा गांव निवासी रामशरण राजपूत के 22 वर्षीय पुत्र कपिल को कल शनिवार की रात मंगरौठ लिंक रोड पर ट्रक ने कुचल दिया था। कपिल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर लौट रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पास आठ बीघा जमीन है। खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पुत्र कपिल पुलिस की तैयारी कर रहा था। इकलौते पुत्र की मौत पर मां शिवकली, बहन सन्ध्या का रो रोकर बुरा हाल है। चिकासी थानाध्यक्ष मयंक चंदेल ने बताया कि वह ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...