चतरा, मई 13 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि मृतक रंजीत के पिता ज्ञानी साव को घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुचे, वहां अपने पुत्र व पुत्रवधू को नही मिलने पर इटखोरी थाना पहुचे। थाना में पड़े अपने पुत्र के शव को देखकर फफक कर रोने लगे। इस दौरान लोगो ने उन्हें सान्तवना दिया। बताया गया कि ज्ञानी साव एक अन्य पुत्र की हत्या कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आज इनके दूसरे पुत्र की मौत हो गयी है । मृतक रंजीत साव की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर चतरा सासंद कालीचरण सिंह इटखोरी थाना पहुँचे, इस दौरान उन्होंने मृतक के शव को देखकर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह से घटना की जानकारी लेते हुए उचित मुवावजे दिलवाने की बात कह कर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर भाजपा ...