लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- महंगापुर स्थित नानक प्याऊ गुरुद्वारा के संत बाबा गुरनाम सिंह ने हादसे में मृतक की दो बेटियों को एक-एक लाख रुपए का चेक, विवाह के लिए एफडी कराने व दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा इंटर तक की फ्री शिक्षा व बेटे को स्कूल में प्राइवेट नौकरी देने की घोषणा की है। थाना क्षेत्र के मिर्चियां गांव निवासी कुलदीप सिंह के 37 वर्षीय पुत्र वीरनाम सिंह बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक मजदूरी कर के अपने परिवार का जीवन व्यापन करता था। मौत के बाद पत्नी जसविंदर कौर तीन बच्चे बेटा जसप्रीत सिंह, सिमरन कौर व जश्नदीप कौर के सिर से पिता का साया उठ गया था। इनके सामने आर्थिक संकट आ गया। सूचना मिलने पर महंगापुर स्थित गुरूद्वारा नानक प्याऊ के संत बाबा गुरनाम सिंह ने गुरुवार को महंगापु...