मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- ग्वालपाड़ा। झंझरी हनुमान टोला वार्ड 9 में संदेहास्पद स्थिति में महादलित युवक का शव मिलने से गांव में मातम छाया हुआ है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए गुरुवार को दोपहर तक लोगों का तांता लगा रहा। पीड़ित परिवार की माली हालत खराब रहने से परिजनों को कफन खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा था। इस बीच मुखिया प्रतिनिधि ने कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ देकर उनकी चिंता दूर कर दी। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा मृतक के बड़े भाई महेंद्र ऋषिदेव को नगद राशि भेंट की गई। मौके पर प्रतिनिधि ने कहा कि पीड़ित परिवार को राहत उपलब्ध कराने का हर मुमकिन प्रयास किया जाएगा। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों को पारिवारिक योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य कविता कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। नि. प्र.

हिंदी ह...