मुंगेर, मई 29 -- असरगंज, निज संवाददाता। जमुई के सांसद अरुण भारती ने बेरांय गांव निवासी अजय पासवान के पुत्र की सड़क दुघर्टना में हुई मौत के बाद बुधवार को उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मिथलेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, शशि शेखर राणा, प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान आदि मौजूद थे। सांसद ने दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बेरांय गांव निवासी प्रदीप यादव के पुत्र अंकित कुमार से मिलकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया। संग्रामपुर से एसं. के अनुसार सांसद अरुण भारती ने मौजमपुर गांव में हाल ही में दिवंगत हुए कैप्टन संजीव कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...