जमुई, जुलाई 31 -- चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत चोरकट्टा गांव में ठनका की चपेट में आने से मृत किशोर अजय रजक के परिजनो से बुधवार को सीएस फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह ने मुलाकात की। फाउंडेशन प्रमुख श्री सिंह ने घटना पर दुख जताया और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य और हिम्मत से कम लेने की सलाह देते हुए ढांढस बंधाया । उन्होंने परिजनो को आर्थिक मदद करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। वे ठनका की चपेट में घायल अन्य किशोर के परिजनों से भी मिले। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। बताते चले कि मंगलवार को मवेशी चराने के दौरान ठनका की चपेट मे आने से चोरकट्टा निवासी पिंटू रजक के 14 वर्षीय पुत्र अजय रजक की मौत हो गई थी। जबकि मोहन रजक, विपुल रजक, शिवम रजक एवं विकास रजक घायल हो गए थे।जानकारी के अनुसार सभी युवक अपनी मवेशियों...