पूर्णिया, मई 10 -- बड़हरा कोठी। बड़हरा प्रखंड के दिवरा धनी पंचायत के दिवरा बाजार से बारात जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत पर पीड़ित परिवारों से बिहार सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री हरि सहनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने मुलाकात की और ढाढस बंधाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस घटना पर नजर है।सभी पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। मौके पर मुखिया ठाकुर चंदन सिंह, पुर्व मुखिया यादवेंद्र समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...