पाकुड़, नवम्बर 1 -- लिट्टीपाड़ा। मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने व मुख्य सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर परिजनों ने शव को लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जाम होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, मुखिया व बीडीओ के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर परिजनों से सड़क से शव हटाने की बात कहीं, लेकिन परिजन मुआवजा व स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन ने ढाई घंटे बाद परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क से शव को हटाया। जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में सिमा मुर्मू घायल हो गयी थी। जिसका इलाज परिजनों द्वारा पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित बासमती नर्सिग होम में करा रहे थे। ईलाज के दौरान गुरुवार की रात उसकी मौत हो गयी। शुक्रवार को परिजनों ने शव को गांव लाते ही लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा...