मधेपुरा, सितम्बर 11 -- चौसा, निज संवाददाता। रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या के बाद उसके परिजन को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने सहायता राशि का चेक दिया। मंगलवार की देर शाम विधायक श्री यादव रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी मृतक वैभव उर्फ नीतीश कुमार के परिजनों से मिलने भटगामा पहुंचे। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक मुंशी के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक प्रदान दिया। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज प्रसाद, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, कुंदन कुमार बंटी, जय प्रकाश यादव, गोपाल यादव, नवल यादव, संतोष संगम, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुं...