समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के खालिसपुर गांव में सोमवार की शाम मृतक शिवम् कुमार के परिजन को जलसंसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चेक प्रदान किया। यह चेक मृतक शिवम् की माता नीलम देवी के हाथ में सौंपा। चेक देते हुए मंत्री ने कहा की यह बीस हजार का चेक तत्काल सरकार की ओर दिया गया है और भी जो सरकारी लाभ होगा वह भी जल्द ही मिलेगा। बताते चलें की शिवम् कुमार की मौत करंट लगने से हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है मृतक युवक के घर पर मात्र एक मां ही है। पिता आठ साल से जेल में बंद हैं। पुत्र की मौत पर दाह संस्कार के लिये पिता चार पांच घंटे के लिए पेरौल पर आये थे। मृतक की मां नीलम देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उधर, शिवम की मौत पर राम कुमार सिंह, राम करण प्रसाद महतो, सुधीर कुमार सिंह, बम भोला सि...