हजारीबाग, मई 27 -- केरेडारी। प्रतिनिधि मृतक के परिजन को ट्रांस्पोर्टर के द्वारा एक लाख रुपये नगद देने के बाद पिछले 18 घण्टे से सड़क जाम को हटाया गया। ज्ञात हो कि टंडवा - केरेडारी मुख्य पथ में केरेडारी थाना के स्टाफ होटल के नजदीक रविवार को देर शाम में ट्रांसपोटिंग हाईवा के चकमा देने से बेलपेटो गांव निवासी स्व बालक साव के 28 बर्षीय पुत्र मानकी साव का सवारी गाड़ी से टकराने से घायल हो गया था। जिसे मौजूदा लोगो ने आनन फानन में घायल अवस्था मे केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। शव को लेकर परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने लबनिया मोड़ के पास रविवार को रात से टंडवा -केरेडारी मुख्य पथ को मुआवजा को लेकर ट्रांसपोटिंग वाहनों को परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया था।इस जाम को हटाने को लेकर बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ,थाना ...