चंदौली, मई 21 -- चंदौली, संवाददाता। चंदौली सदर कोतवाली के नेगुरा में बीते शनिवार को हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत के बाद मंगलवार को आजाद समाज पार्टी की टीम मृतक के परिजनों से मुलाकात की। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद से वीडियो कॉल पर बात कराई। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सांसद ने परिवार के लोगों से हालचाल लिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि न्याय के लिए पार्टी साथ खड़ी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार का पुलिस प्रशासन आप पर दबाव डालती है तो इसकी जानकारी दें। इस मामले में शासन प्रशासन से बात की जाएगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान आजाद समाज पार्टी काशीराम चंदौली के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार, पूर्व युवा मोर्चा जिला ...