गढ़वा, अगस्त 2 -- कांडी। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार को मंडरा गांव जाकर मृतक सुनील पासवान के परिजनों से मिल कर उन्हें दुःख की घड़ी में सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस परिवार के साथ अन्याय हुआ है। आपको न्याय मिलेगा। सांसद ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। अभी तक तीन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । मृतक की पत्नी सविता देवी ने सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।.मालूम हो कि बुधवार को मंडरा गांव निवासी सुनील पासवान को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...