बांका, जुलाई 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने सोमवार को अमरपुर पहुंचे तथा विधानसभा चुनाव लड़ चुके दोनों प्रत्याशियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री पहले विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी सुबोध दास के घर गए तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वह सजपा के पूर्व प्रत्याशी हरेंद्र साह के आवास पर पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व साह के पुत्र नीरज कुमार एवं धीरज कुमार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि दो-दो समाजसेवियों के निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए सदा ...