सुपौल, जुलाई 30 -- बलुआ बाजार ,एक संवाददाता। राजद नेता सह पूर्व आईआरएस वैद्यनाथ मेहता सोमवार की शाम छातापुर विधानसभा क्षेत्र के नर्मिली पंचायत के परवाह गांव पहुँचे । इस दौरान उन्होंने नर्मिली पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मानकेश्वर पासवान उर्फ मन्नू की मृतक पत्नी के निधन को लेकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । उन्होंने दुख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों को ढाढस बांधते कहा कि पूर्व पंसस की पत्नी कि निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने कहा कि मृतका एक अच्छे स्वभाव के लिए जानी जाती थी । समाज मे उनकी एक अलग पहचान थी । आज उनके निधन से मृतक के परिजन ही नहीं बल्कि पूरे वासी शोकगुल है । उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी अंतिम विदाई में सम्मिलित हुए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोकागुल परिवार को सम्बल प्र...