रांची, जुलाई 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की नवागढ़ पंचायत के नेयातु निवासी स्व. फेकना भोगता और उसके चचेरे भाई स्व. बिगलाहा भोगता के परिजनों से मंगलवार को भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार ने मिलकर सांत्वना दी। कुछ दिन पहले दोनों चचेरे भाई की बीमारी से मौत हो गई थी। उन्होंने दोनों के परिजनों को श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री और नकद राशि देकर सहयोग किया। मौके पर पंचम भोगता, शिबू बेदिया, मनसा भोगता, कर्मा भोगता, मंगरा भोगता, रूनी देवी, विधवा गोवर्धनी देवी और गुजिया देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...