आरा, जनवरी 29 -- आरा। जिले के सोहरा गांव के मृतक सुमित के परिजनों से मिलने बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज पहुंचे। इस दौरान सांत्वना देकर मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। कहा कि भोजपुर एसपी से मिलकर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की जाएगी। साथ ही कृष्णगढ़ थाने की लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का मांग करेंगे। साथ में सुनील कुमार व निशांत सेंगर सहित भाजपा कार्यकर्ता थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...