गया, जुलाई 15 -- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और मखदुमपुर विधायक सतीश दास मंगलवार को मेघाथान गांव जाकर पुलिस गाड़ी से हुई मौत के शिकार 28 वर्षीय देवबली चौधरी के परिवार से मिले और गहरा दुख जताया। 11 जुलाई को हुई इस घटना में मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की बात कही गई। उन्होंने आईजी को फोन कर मामले की जांच और निर्दोषों को बचाने की मांग की। इस दौरान मुखिया आत्मदीप यादव, अजय कुमार, सुभाष यादव, दिनेश दास सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...