सहारनपुर, अप्रैल 28 -- देवबंद भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने रविवार को देवबंद पहुंचे पटाखा फैक्ट्री में भयानक हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिजनों ने पूर्व सांसद से घटना निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने को गुहार लगाई। गांव जड़ौदा जट पहुंचे पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और मांगेराम त्यागी ने मृतक विकास के परिजनों से उसके घर पहुंच मुलाकात की। पूर्व सांसद ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को बताया कि शासन-प्रशासन से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। जिसे शीघ्र ही उनके खातों में भेज दी जाएगी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया...