जहानाबाद, अप्रैल 19 -- मेहंदीया, एक संवाददाता पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा प्रखंड के नाथखरसा ग्राम में पहुंचकर मृत जितेंद्र शर्मा परिजनों से मिले एवं ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र शर्मा जदयू के एक सच्चा कार्यकर्ता थे और विगत कई वर्षों से पार्टी की सेवा ईमानदारी पूर्वक कर रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद जदयू को एक बड़ी क्षति हुई है। जितेंद्र शर्मा राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे और कलेर प्रखंड में लोगों के बीच बेहतर सेवा देने के लिए जाने जाते थे। पीड़ित परिवार को हमसे जो भी सहयोग वर्तमान एवं भविष्य में चाहिए, उसके लिए खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर सच्चिदानंद पीयूष, विश्वनाथ शर्मा, रिभू शर्मा सहित काफी संख्या में जद यू एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...