शामली, फरवरी 4 -- बहन की शादी के कार्ड बाटकर लौट रहे युवक की रॉग साईड से आ रहे टैªक्टर की टक्कर से हुई मौत के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक ने पीडित परिजनों को सांत्वना देते हुए कार्रवाही का भरोसा दिलाया है। लगभग एक सप्ताह पहले क्षेत्र के गांव नन्नूपुरी निवासी युवक जितेंद्र पुत्र रामधन की बहन की शादी के कार्ड बांटकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। वह दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित नन्नूपूरी गेट के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाही का भरोसा दिलाया। परिजनों ने प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...