सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली के बढ़ैया में कौशल किशोर (52) की पीट-पीट कर हत्या के आरोपित शिवनाथ , प्रमोद , राकेश व युगांक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को मृतक के परिवार वालों ने शव सड़क पर रखकर हंगामा किया था। महोली के बढ़ैया गांव निवासी कौशल किशोर (52) का अपने चचेरे भाई शिवनाथ, राकेश, युगांश, राजेश व गुड्डी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को अक्सर रास्ते को लेकर विवाद होता रहता था। शनिवार देर शाम को भी कौशल की अपने चचेरे भाइयों से कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते मारपीट होने लगी थी। इस बीच शिवनाथ और प्रमोद ने लाठी से कौशल किशोर की पिटाई कर दी थी। सिर फटने से कौशल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा था। हालत बिगड़ती देख आरोपी भाग निकले थे। इलाज के दौरान कौशल किशोर की मौत हो गई थी। अपर प...