पूर्णिया, मार्च 17 -- केनगर, एक संवाददाता।चम्पानगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-तीन स्थित मोहम्मदपुर हाट धनहारा गांव के 50 वर्षीय मो0 सैदुल हक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन का इंतजार है। अपने ही घर में सैदुल हक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची चम्पानगर थाना पुलिस ने मौत को लेकर विभिन्न बिंदुओं की जांच और मृतक के परिजनों तथा पड़ोसियों से पूछताछ के उपरांत आये तथ्यों और संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी रजिना खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला से एसडीपीओ विमलेन्दु कुमार गुलशन ने चम्पानगर थाना में गहन पूछताछ की थी लेकिन हत्या का कारण संदेहपूर्ण ही रहा था। हालांकि फोरेंसिक टीम भी घटना की जांच ...