दुमका, सितम्बर 20 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमीन मिस्त्री व जरमुंडी ब्राम्हण टोला के युवक सुनील पत्रलेख के असामयिक निधन की सूचना पाकर विधायक देवेंद्र कुंवर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर विधायक के साथ भाजपा के दुमका जिला अध्यक्ष गौरवकांत व अन्य नेता,कार्यकर्ता भी साथ मौजूद थे। विधायक देवेन्द्र कुंवर ने मृतक युवा सुनील के पिता दिवाकांत पत्रलेख व परिजनों को ढाढंस बंधाया। वहीं अमीन मिस्त्री के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा देकर संगठन की ओर से सम्मान दिया गया। दुख की घड़ी में विधायक ने मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया। कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी, कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। जरमुंडी विधायक बासुकीनाथ में कार्तिक राव सि...