मैनपुरी, मार्च 1 -- दलित युवक की लाठियों से पीटकर हत्या करने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने मृतक के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को एक लाख रुपये का चेक सौंपा। मोहल्ला गढ़ी निवासी 30 वर्षीय सोनू जाटव पुत्र अंगद सिंह बीती 11 अगस्त 2024 को अपने भाई को खाना देने जा रहा था। जटपुरा से आगे हाईवे पर उसकी बाइक कांवड़ियों से टकरा गई तो युवकों से उसका विवाद होने लगा। आक्रोशित युवकों ने लाठियों से पीटकर उसे गंभीर चोटिल कर दिया। गंभीर घायल सोनू की उपचार के दौरान आगरा के अस्पताल में मौत हो गई थी। सोनू के परिजनों ने युवकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोनू के परिवार की स्थिति...