गाजीपुर, जून 17 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत कासिमाबाद ब्लाक सभागार में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजित हुआ। जिसमें एसडीएम संजय यादव ने पांच मृतक आश्रित परिवारों को 5-5 लाख का सहायता राशि का चेक सौंपा। कार्यक्रम में तहसील प्रशासन ने सरकार से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया। सहायता राशि प्राप्त करने वालों में राधेश्याम पुत्र झिल्लू, फेफरा, स्व. दयाशंकर सिंह पुत्र राम वृक्ष, चौथू बांध, स्व. रविंद्र कुमार राजभर पुत्र रामबदन राजभर केलही, स्व. फौजदार पुत्र रामदेव राजभर इमामुद्दीनपुर, स्व. रामपत पुत्र जग्गा करदह कैथवली के परिजन रहे। सभी मृतक किसानों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, ख...