बिजनौर, सितम्बर 14 -- भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व में डीएफओ से लेकर वन विभाग के अधिकारियों से महात्मा विदुर सभागार में मिला। शनिवार को कलक्ट्रेट में भाकियू के जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने डीएफओ को 2 टूक चेतावनी देते हुए कहा कि गुलदार के द्वारा जनपद में आए दिन कोई ना कोई घटना किसानों के साथ हो रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएग। भाकियू के जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने गुलदार द्वारा मारे गए किसान परिवारों के मुआवजे को लेकर भी 5 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग रखी। डीएफओ ने आश्वासन दिया है कि वह इन मांगों को लेकर शासन तक पहुंचाएंगे और जिले में गुलदारों के द्वारा भविष्य में कोई घटना ना हो इसके लिए पूरा प्रयास गुलदारों को पकड़ने के किए जाएंगे। जगह-जगह संवेदनशील इलाकों में पिंजरे लगाए जाएंगे। जिससे ...