भागलपुर, फरवरी 20 -- प्रखंड अंतर्गत झंडापुर के वार्ड नंबर एक निवासी अनिल साह और उनकी पुत्री खुशी कुमारी की बीते दिन कुंभ से लौटने के दौरान रेल हादसे में मौत हो गई थी। बुधवार को राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु और राजद नेता अवनीश कुमार उनके परिजन, पत्नी और दो बेटों से मिलकर शोक व्यक्त किए। अवनीश कुमार ने आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिए और बच्चों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। डॉ. चक्रपाणि ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अविलंब मृतक के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। अभी तक प्रखंड के पदाधिकारी मृतक के परिजनों से कोई सुधि नहीं लिए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...